ओमान से भारत लाए गए 50,000 से ज्यादा नागरिक, वंदे भारत मिशन का पांचवा चरण जल्द आएगा
Image Credit: Shortpedia
ओमान से 50,000 से ज्यादा भारतीय 3 महीनों में स्वदेश लाए गए। सामाजिक संगठनों और कंपनियों ने 198 चार्टर्ड विमान बुक कर 35,000 भारतीयों को वापस भेजा। साथ ही भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत 97 उड़ानों के जरिये 17,000 भारतीयों को भारत लाया गया। ओमान में भारतीय दूतावास के सेकंड सेक्रेटरी अनुज स्वरूप ने ये जानकारी दी। जल्द वंदे भारत मिशन का पांचवां चरण भी शुरू होगा।