दिल्ली में कल से ब्लू और पिंक लाइन पर फिर शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं
Image Credit: Shortpedia
दिल्ली मेट्रो 171 दिनों के बाद कल से ब्लू लाइन, द्वारका सेक्टर 21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी, वैशाली और पिंक लाइन, मजलिस पार्क से शिव विहार तक सेवाएं शुरू करेगी। इन दोनों लाइनों को फिर से खोलने पर मौजूदा 28 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों में से नौ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस के अलावा रेड लाइन रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से राजा नाहर सिंह तक सेवाएं भी फिर से शुरू होंगी।