चीन की सीमा पर बसा देश का आखिरी गांव ' माणा ' बनेगा हेरिटेज विलेज
Image Credit: jagran.com
बदरीनाथ धाम से तीन km दूर चीन सीमा पर चमोली जिले में स्थित देश के अंतिम गांव माणा को 'हेरिटेज विलेज' बनाने की कवायद शुरू हो गई है। खबर के अनुसार इसके लिए सीमांत क्षेत्र विकास निधि और स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत 4 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। इस धनराशि से माणा गांव में ऑडिटोरियम, म्यूजियम, एंपीथियेटर और पार्किंग का निर्माण किया जाएगा लेकिन इसके लिए पहले स्थानीय लोगों से रायशुमारी की जाएगी।