पर्यटन स्थलों के मामले में मध्य प्रदेश दुनिया में नंबर 3 पर काबिज
Image Credit: Shortpedia
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटन स्थलों के मामले में मध्य प्रदेश दुनिया में तीसरे नंबर पर लोगों की पसंद में शामिल है। इसकी वजह हैं यहां के घने जंगल और खाना। इसे 5 पैमानों वन्यजीवन, ऐतिहासिक धरोहरों, तीर्थस्थलों, भवन निर्माण कला के नमूनों और सबकी पसंद के खाने के लिहाज से सबसे बेहतर माना गया। इंडोनेशिया का ईस्ट नुसा टेंगर पहले और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट दूसरे स्थान पर हैं।