जापान में हाथ में मशाल लिए 3 मीटर ऊंचे चूहे की प्रतिमा लगी
Image Credit: Shortpedia
पश्चिमी जापान के मंदिर के बाहर चूहे की 3 मीटर ऊंची विशाल प्रतिमा स्थापित हुई। सुनहरे रंग के चूहे के हाथ में मशाल भी बनाई गई है। चूहे की प्रतिमा वॉलंटियर ग्रुप और बच्चों ने मिलकर लगाई। नववर्ष की शुरुआत के साथ ही जापान उम्मीद कर रहा है कि2020 टाेक्याे ओलिंपिक और पैरालिंपिक गेम्स में जापान गाेल्ड मेडल जीते। मिसाटो शहर में ततसुमिजू श्राइन के बाहर प्रतिमा लगाई गई है।