अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर निलंबन अगली सूचना तक बढ़ा, डीजीसीए ने दी जानकारी
Image Credit: One India
डीजीसीए के मुताबिक, देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर निलंबन अगले आदेश तक बढ़ा। 19 जनवरी को निलंबन 28 फरवरी तक बढ़ाया गया था। बता दें कोरोना महामारी के कारण, 23 मार्च, 2020 से भारत में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित किया गया। हालांकि, उनके साथ गठित एयर बबल व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।