लेह-मनाली नेशनल हाइवे पर बना देश का पहला 'आइस कैफे'
Image Credit: Shortpedia
लेह-मनाली नेशनल हाइवे पर 14 हजार फीट की ऊंचाई पर देश का पहला आइस कैफे बना है। इस कैफे में ग्राहकों को मसाला चाय, जिंजर टी, बटर टी और मसाला मैगी टी सर्व की जाती है। इसे बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने चार लोकल युवाओं के साथ मिलकर बनाया है। इसका आइडिया मैकेनिकल इंजीनियर सोनम वांगचुक के प्रोजेक्ट से लिया गया है। वहीं सैलानी मई 2020 तक यहां आ सकते हैं।