इंडियन रेलवे ने 165 साल में तय किया, भाप इंजन से बुलेट ट्रेन तक का सफर
Image Credit: shortpedia
भारतीय रेलवे का सफर भाप के इंजन से शुरू होकर आज बुलेट तक पहुंच गया है.भारतीय रेलवे के 166 साल पूरे हो गए है.भारत में पहली बार ट्रेन 16 अप्रैल 1853 में चली थी.हर दिन करीब 12,617 ट्रेनों पर 23 लाख यात्री सफर करते हैं.वहीं आज भारतीय रेल के 400 स्टेशनों को वाईफाई जोन में कर दिया गया है.लेकिन आज भी 37689 पुल ऐसे हैं जो 100 साल से भी ज्यादा पुराने हैं.बता दें कि भारतीय ट्रेन दिनभर में पृथ्वी से चांद के बीच की दूरी का लगभग 3.5गुना जितनी दूरी तय करती है.