अनधिकृत यात्रा करने वाले 7 हजार से अधिक लोग गिरफ्तार, महिला कोच में यात्रा पड़ेगी महंगी
Image Credit: India
'ऑपरेशन महिला सुरक्षा' अभियान के तहत आरपीएफ ने तीन मई से 31 मई तक महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 7 हजार से अधिक लोग गिरफ्तार किए। महिला सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षित महिला अधिकारियों और कर्मियों की 283 टीमों ने ये कार्रवाई की। 150 से अधिक महिलाओं को मानव तस्करी का शिकार होने से भी बचाया है। महिला सुरक्षा को लेकर आरपीएफ सक्रिय है।