8 महीने बाद पहली बार वुहान में 30 अक्टूबर को विमान भेजेगा भारत
Image Credit: Shortpedia
भारत आठ महीने में पहली बार अब 30 अक्टूबर को विमान वुहान भेजेगा। गौरतलब है कि महामारी के केंद्र वुहान को जून में ही संक्रमण मुक्त बता दिया गया था। लेकिन संक्रमण के खतरों के बीच भारतीय सरकार ने कोई जोखिम नहीं लिया और अब वंदे भारत मिशन का विमान 30 अक्टूबर को वुहान पहुंचेगा। ये चीन में फंसे भारतीयों को वापस लाने वाला एयर इंडिया का छठा विमान होगा।