6 अंकों की उछाल के साथ भारत वैश्विक पर्यटन प्रतिस्पर्धा रैंकिंग में 34वें स्थान पर
Image Credit: Twitter
बुधवार को विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी की गई नवीनतम वैश्विक पर्यटन प्रतिस्पर्धा रपट में भारत ने 6 अंकों का सुधार करते हुए 34वां स्थान हासिल किया. इसकी वजह प्राकृतिक और सांस्कृतिक संसाधन के मामले में भारत का समृद्ध होना और कीमत के लिहाज से बेहद प्रतिस्पर्धी होना है. इसके अलावा चीन, मैक्सिको, मलेशिया, थाईलैंड, ब्राजील भी सांस्कृति संसाधन और व्यापारिक यात्रा खंड लिस्ट में टॉप 35 में शामिल हैं. बता दें कि 2017 में भारत 40वें स्थान पर था.