भारत को उत्तराखंड के नैनीताल में पहला मॉस गार्डन मिला
Image Credit: Shortpedia
भारत का पहला मॉस गार्डन उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के खुरपाताल क्षेत्र के लिंगधार गांव में स्थापित किया गया है। ये मॉस गार्डन, जो लगभग आधा हेक्टेयर के क्षेत्र में बनाया गया है, में विभिन्न प्रकार के काई के घर हैं। काई, छोटे पौधे होते हैं, जो दुनिया भर में पाए जाते हैं। काई के घर नम ट्रोपिक्स से लेकर ध्रुवीय क्षेत्रों, झीलों, नदियों और नालों तक होते हैं।