टूरिज्म इकॉनमी में भारत विश्व के 7वें स्थान पर, 2028 में होगा तीसरे नम्बर पर
Image Credit: Pexels
विश्व स्तर पर लगभग हर मामले में अपनी पहुंच बनाने वाला भारत टूरिज्म इकॉनमी में दुनिया भर में 7वें स्थान पर है. वर्ल्ड ट्रैवल ऐंड टूरिज्म काउंसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 साल बाद भारत टूरिज्म इकॉनमी के क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा देश बन जाएगा साथ ही साल 2028 तक इस क्षेत्र में लोगों को करीब 1 करोड़ नए रोज़गार मिलने की संभावना है. टूरिज्म से होने वाली आय के आधार पर बढ़ रही GDP को ध्यान में रखते हुए यह रिपोर्ट जारी की गई है.