बदला नज़रिया: जुलाई में टोल प्लाजा पर 8.6 करोड़ से ज्यादा फास्टैग ट्रांजेक्शन
Image Credit: Shortpedia
कोरोना काल में लोगों की अवधारणा बदली। NPCI के मुताबिक, NETC प्रोग्राम के तहत जुलाई 2020 में फास्टैग ट्रांजेक्शन 8.6 करोड़ को क्रॉस कर गई। तुलनात्मक अध्ययन के मुताबिक, बीते 2 महीनों में फास्टैग ट्रांजेक्शन 54% बढ़ीं। जुलाई 2020 में 8.62 करोड़ फास्टैग ट्रांजेक्शन से 1623.30 करोड़ का लेन-देन हुआ। जबकि जून 2020 में 8.19 करोड़ ट्रांजेक्शन से 1511.93 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। कोविड-19 के कारण कॉन्टैक्ट लेस ट्रांजेक्शन लोगों की फर्स्ट च्वॉइस बनी।