सिक्किम में भारी बर्फबारी; सेना ने करीब 1,700 पर्यटकों को बचाया
Image Credit: Shortpedia
सिक्किम में भारतीय सेना ने भारी बर्फबारी में फंसे 1,700 से अधिक पर्यटकों को 27 दिसंबर को बचाया। Low Visibility और खराब मौसम के चलते जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर पर्यटक फंसे थे। बता दें भारी बर्फबारी की वजह से नाथुला दर्रा के पास 300 टैक्सियां फंसी थीं। जिनमें 1500 से 1700 पर्यटक थे। सेना ने भोजन, गर्म कपड़े और दवाइयाँ उपलब्ध कराते हुए 570 लोगों को आर्मी कैंप में ठहराया।