पाकिस्तान में हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 31 की मौत, 80 घायल

Image Credit: nytimes
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नवाबशाह जिले में रेल हादसे में 31 लोगों की मौत हुई और 80 लोग घायल हुए। इनमें 31 की हालत गंभीर है। बता दें, रावलपिंडी से चलने वाली हजारा एक्सप्रेस सहारा स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी। इस दौरान, कुछ बोगियां पलटकर तालाब में भी गिर गईं। भारी बारिश के कारण ट्रैक खराब होने से कराची से 275 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ।