'फैनी' के बाद 'वायु' का बवंडर, गुजरात तट से 13 जून को टकरा सकता है चक्रवात
Image Credit: VolgaProject.net
मंगलवार को मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अरब सागर में कम दबाव की स्थिति गहराने के कारण उत्पन्न चक्रवात 'वायु' उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ रहा है. वहीं चक्रवात के मामले को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य और केंद्रीय मंत्रालयों की तैयारियों का जायजा लिया है. 'वायु' से निपटने के लिए प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक 'वायु' 75 किमी से लेकर अधिकतम 135 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ चलेगा.