हवाई यात्रियों को सरकार ने दी बड़ी राहत, घरेलू उड़ानों में चेक इन बैगेज की सीमा हटी
Image Credit: shortpedia
25 मई से दोबारा शुरू हुई घरेलू विमान सेवा पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रति यात्री सिर्फ एक चेक इन बैगेज और एक हैंडबैगेज की अनुमति दी थी। लेकिन सरकार ने अब इसमें संशोधन करते हुए कहा है कि बैगेज की सीमा अब विमानन कंपनी की नीति के अनुरूप होगी। अब एयरलाइंस घरेलू चेक इन बैगेज सीमा को वापस 15 किलोग्राम पर रीसेट कर पाएंगी। बता दें कि 15 किलो तक चेक इन बैगेज पर कोई पैसा नहीं लगता है।