जर्मनी ने एयर ट्रैवलर्स के लिए टेस्टिंग दर दोगुना की, फ्रैंकफर्ट पर 1,20,000 से ज्यादा टेस्ट हुए
Image Credit: Shortpedia
जर्मनी ने हवाई यात्राओं से लौटने वाले यात्रियों के लिए टेस्टिंग क्षमता दोगुनी की। महामारी की शुरूआत से ही जर्मनी में टेस्टिंग कार्यक्रम हो रहे हैं। जर्मनी सरकार ने ज्यादा जोखिम वाले इलाकों में 8 अगस्त से परीक्षण अनिवार्य और निशुल्क किए। जर्मनी के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे फ्रैंकफर्ट पर 1,20,000 से ज्यादा टेस्ट हुए। जिन यात्रियों का परीक्षण निगेटिव आया, उन्हें 14 दिन के क्वारंटीन से छूट दी गई।