1965 के बाद पहली बार आज ही के दिन 2008 में भारत-बांग्लादेश के बीच चली थी ट्रेन
Image Credit: Shortpedia
1965 के बाद आज ही के दिन 2008 में भारत-बांग्लादेश के बीच पहली बार ट्रेन चलाई गई थी। कोलकाता और ढाका स्टेशनों को जोड़ने के लिए ये शुरू हुई। मैत्री एक्सप्रेस बंगाली नववर्ष के दिन ही हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई थी। 418 यात्री क्षमता वाली इस साप्ताहिक ट्रेन में कुल 6 डिब्बे हैं, जिसमें से एक एसी-फर्स्ट, एक पैंट्री कार, एक एसी चेयर-कार और दो गैर-एसी चेयर-कार है।