बिहार से उड़ानें होंगी सस्ती, सरकार ने विमान ईंधन पर घटाया वैट
Image Credit: X plane
बिहार में जल्द ही विमानों के किराए में कमी आ सकती है। राज्य सरकार ने गया हवाईअड्डे पर एविएशन टरबाइन फ्यूल पर वैट को 29 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है। अब गया हवाई अड्डे पर एटीएफ की बिक्री पर केवल 4 फीसदी का वैट लगेगा। इससे विमान ईंधन की कीमत में गिरावट आएगी और साथ ही विमानों के किराए में भी कटौती देखने को मिल सकती है।