कोरोना के दौरान भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, पहली बार समय पर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंची 100% ट्रेनें
Image Credit: shortpedia
कोरोना काल के दौरान भारतीय रेलवे ने एक नई कामयाबी हासिल की है। दरअसल भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई को 201 ट्रेनों को ऑपरेट किया। इस दौरान ट्रेन बिलकुल समय से छूटी और एकदम निर्धारित समय पर डेस्टिनेशन तक पहुंची। इससे पहले इस मामले में सबसे ज्यादा सफलता 23 जून 2020 को मिली थी। तब महज एक ट्रेन लेट हुई थी जिससे यह 99.54 फीसदी रहा था।