आज शुरू होगी भारतीय रेल की पहली 'किसान रेल' सेवा, फल और सब्जियों का करेगी मालवहन
Image Credit: Shortpedia
भारतीय रेल की पहली 'किसान रेल' सेवा आज से शुरू हो रही है। किसानों को राहत देते हुए फल और सब्जियों के मालवहन के लिए ये सेवा शुरू हो रही है। पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी। वित्त मंत्री ने फरवरी में बजट पेश करते हुए रेलगाड़ी की घोषणा की थी। आज शुरू होने वाली ये रेलगाड़ी 1,519 किलोमीटर चलकर 32 घंटे बाद शाम पौने सात बजे दानापुर पहुंचेगी।