त्रिपुरा तक भारत-बांग्लादेश जलमार्ग शुरू होने पर पहुंची सामान की पहली खेप
Image Credit: Shortpedia
बांग्लादेश से जलमार्ग के माध्यम से सामान की पहली खेप त्रिपुरा पहुंची। यह सामान परीक्षण के तहत पहुंचाया गया है। दोनों देशों के बीच नए जलमार्ग को औपचारिक रूप से संचालन में लाया गया है। वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब एवं अन्य ने यहां पोत का स्वागत किया। पोत के पहुंचने के साथ ही त्रिपुरा और बांग्लादेश के बीच 93 किलोमीटर लंबे सोनामुरा-दाउकांडी इनलैंड जलमार्ग की औपचारिक शुरआत हो गई।