हर साल करीब 70 हजार सांप प्रजनन के लिए होते है इस इलाके में इकट्ठे
Image Credit: shortpedia
हर साल करीब 70 हजार सांप कनाडा के मैनिटोबा के एक इलाके में सामूहिक प्रजनन के लिए इकट्ठा होते हैं| इसे दुनिया में सांपों का सबसे बड़ा मेला माना जाता है| नर और मादा सांप यहां प्रजनन के लिए एक साथ रहते हैं और खासकर गार्टर सांपों की बड़ी संख्या यहां जमा होती है , इस मेले को देखने के लिए कनाडा के नारसीस स्नेक डेंस में काफी संख्या में आमलोग भी यहां आते है|