पहली बार एवरेस्ट बंद; 3,000 नेपाली शेरपा बेरोजगार, नेपाल को 9,000 करोड़ का नुकसान
Image Credit: Shortpedia
नेपाल में लॉकडाउन के चलते सभी माउंटेन एक्सपीडिशन पर रोक लगी। इसमें एवरेस्ट भी शामिल है। नेपाल में ऐसा पहली बार हुआ, जब देश में एक भी विदेशी टूरिस्ट नहीं है। पहली बार एवरेस्ट बंद है। ऐसे में चढ़ाई की सालभर तैयारी करने वाले 3000 नेपाली शेरपा बेरोजगार होकर गांव में खेती कर रहे हैं। पर्यटन ना होने की दशा में नेपाल को भी 9,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।