100 दिन बाद भी यूरोप के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी से निकल रहा लावा
Image Credit: kidsnews
यूरोप के सबसे ऊंचे इटली के सिसली स्थित एटना पर्वत ज्वालामुखी में सोमवार से फिर से लावा निकल रहा है। इसकी ऊंचाई 3,329 मीटर है। इस ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान निकला लावा 12 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा पहुंचा था। माउंट एटना तीन लाख साल पुराना है। इसमें सबसे बड़ा विस्फोट 1669 में हुआ था। इससे निकला लावा द्वीप के सबसे बड़े शहर केटानिया तक जा पहुंचा था। इससे वहां के लोग प्रभावित हुए थे।