बड़े छेद के बावजूद उड़ान भरता रहा अमीरात का विमान
Image Credit: twitter
दुबई से ऑस्ट्रेलिया के शहर ब्रिस्ब्रेन जा रहे विमान ने 14 घंटों तक एक बड़े छेद के साथ उड़ान भरी। अमीरात फ्लाइट ने दुबई से 1 जुलाई को ब्रिस्बेन के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ करने के बाद जैसे ही विमान समुद्र के ऊपर पहुंचा यात्रियों को एक बड़े विस्फोट की आवाज सुनाई दी। हालांकि, इसके बावजूद चालक दल ने उड़ान जारी रखने का विकल्प चुना और 13.5 घंटे की उड़ान के बाद ब्रिस्बेन पहुंचे।