स्वेज कैनाल में फंसे जहाज को निकालने की कोशिशें तेज, कंपनी दूसरे शिपिंग रूट से भेज रहीं माल
Image Credit: Twitter
दुनिया के सर्वाधिक व्यस्त शिपिंग रूट पर एक जहाज काफी दिनों से फंसा है। इसके चलते कई और जहाज फंसे हैं। स्वेज कैनाल में तेज हवा चलने से 400 मीटर लंबा और 59 मीटर चौड़ा मालवाहक जहाज फंसा है। कैनाल से जहाज तेल, गैस और दूसरे सामानों से भरे कंटेनर लेकर यूरोप से एशिया के बीच आते-जाते हैं। हालांकि अब कंपनियां दूसरे रास्ते से माल मंगा और भेज रही हैं।