मणिपुर में आया भूकंप, 5.5 रही तीव्रता, मोइरांग इलाके में रहा केंद्र
Image Credit: Shortpedia
बीते दिन शाम को आठ बजकर 12 मिनट पर मणिपुर में 5.5 की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटकों से दहशतजदा लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र मणिपुर से 15 किलोमीटर पश्चिम में मोइरांग इलाके में रहा। बता दें 22 मई को भी मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सबुह 03:26 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई थी।