दिल्ली मेट्रो के तीनों कॉरिडोर पर दौड़ेंगी ड्राइवरलेस ट्रेन, डीएमआरसी ने 312 कोच के लिए की डील
Image Credit: amar ujala
डीएमआरसी ने फेज-4 के तीन कॉरिडोरों पर 52 मेट्रो के लिए 312 कोच की खरीद के लिए डील की। सभी कोच चेन्नई प्लांट में बनेंगे। तीनों कॉरिडोर पर ड्राइवरलेस ट्रेन दौड़ेगी। ये ट्रेन मजलिस पार्क-मौजपुर, जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम और तुगलकाबाद-एयरोसिटी रूट पर दौड़ेगी। इन तीनों कॉरिडोर में 65.20 किलोमीटर पर निर्माण किया जा रहा है। इनमें मजेंटा और पिंक लाइन मेट्रो के विस्तार के साथ-साथ तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर भी शामिल है।