जल्द ही बिना चैकइन बैक के देश के अंदर यात्रा करना होगा सस्ता, डीजीसीए ने दी राहत
Image Credit: Shortpedia
कोरोना के चलते घेरलू उड़ान में सफर करना महंगा कर दिया गया था। वहीं अब डीजीसीए के नए दिशानिर्देशों के अनुसार बिना किसी चेकइन बैग के देश के भीतर यात्रा करना जल्द ही सस्ता हो जाएगा। यानी अब जो यात्री सिर्फ केबिन बैग (जिसका वजन अधिकतम सात किलोग्राम हो) लेकर यात्रा करेंगे, उन्हें किराए में छूट दी जाएगी। साथ ही टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को विकल्प चुनने के ऑप्शन दिए जाएंगे कि वह किस सुविधा को लेना चाहते हैं या नहीं।