डीजीसीए का स्पाइसजेट को निर्देश, क्यू 400 बेड़े के सभी विमानों के इंजन ऑइल की जांच कराएं
Image Credit: Shortpedia
स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में उड़ान के दौरान धुआं भरने की घटना के बाद डीजीसीए ने एयरलाइन को निर्देश दिया कि वह मेटल और कार्बन सील कणों की मौजूदगी की जांच के लिए अपने क्यू400 बेड़े के सभी विमानों के इंजन ऑइल की एक हफ्ते में जांच कराए।12 अक्टूबर को गोवा से उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के एक विमान की केबिन में धुआं भर गया था, जिसके चलते हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।