UBER से बुक होगी दिल्ली मेट्रो टिकट, होगी मेट्रो में एंट्री, नया फीचर लॉन्च
Image Credit: Twitter
आज UBER ने भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर एक नया फीचर लॉन्च किया। UBER ऐप में अब Public Transport सेक्शन जुड़ा। इसके लिए UBER ने दिल्ली मेट्रो के साथ पार्टनरशिप की। UBER की ये सर्विस दिल्ली के राइडर्स के लिए है। नई दिल्ली एशिया पेसिफिक का दूसरा शहर है, जहां ये फीचर शुरू हुआ। अब UBER ऐप से मेट्रो टिकट बुकिंग और मेट्रो में एंट्री भी हो सकती है।