ऑड-ईवन के दौरान दिल्ली सरकार ने दी 2000 बसों को किराए पर लेने की मंजूरी
Image Credit: shortpedia
गुरुवार को केजरीवाल सरकार की कैबिनेट बैठक में 2000 अतिरिक्त CNG बसों को चलाने की मंजूदी दी गई है. दरअसल 4 नवंबर से शुरू हो रही ऑड-ईवन योजना के तहत यह फैसला लिया गया है. हालांकि जो बसे किराए पर ली जाएंगी उनकी दरें 32.54 रुपये/किमी से लेकर 49.42रुपये/किमी तक होंगी. बस संचालकों को प्रति किमी की दर से किराए का भुगतान किया जाएगा. वहीं DTC और DIMTS द्वारा चलाई जाने वाली बसों की संख्या मिलाकर 5500 हो जाएगी.