आज से दिल्ली से आगरा, पलवल और फरीदाबाद आना-जाना हुआ महंगा, टोल दरें बढ़ी
Image Credit: Shortpedia
आज आधी रात से दिल्ली से आगरा, पलवल और फरीदाबाद की तरफ आना-जाना महंगा हुआ। टोल दरों में 13 से 39 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई। इसका असर करीब 50,000 वाहन चालकों पर पड़ेगा। अधिकारियों के मुताबिक, एनएचएआई सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सालाना अगस्त में टोल दरें संशोधित करती है। आगरा से दिल्ली की तरफ बदरपुर फ्लाईओवर से आने जाने के लिए कार, वैन और जीप चालकों को 1 रुपया अधिक टोल देना होगा।