दिल्ली में 26 संक्रमित, भारत में 271 संक्रमित; लॉक डाउन से सुधरा प्रदूषण, 75,000 बचे
Image Credit: Shortpedia
कोरोना के चलते दुनिया लॉक डाउन की स्थिति में है। जिससे चीन समेत अन्य देशों में नाइट्रोजन डाईऑक्साइड का स्तर घटा और प्रदूषण में सुधार हुआ। वेनिस की नहरें साफ हुईं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अर्थ सिस्टम साइंस प्रोफेसर मार्शल बर्क बोले- चीन में लॉकडाउन के चलते 75,000 लोग प्रीमैच्योर मौत से बचे। दिल्ली में अचानक मरीज बढ़े। यहां संक्रमितों की संख्या 26 हुई। देश में संक्रमितों की संख्या 271 हुई।