घरेलू यात्रा के इच्छुक 40% भारतीय बना रहे वीकेंड प्लान, लेकिन सुरक्षा है प्राथमिकता- सर्वे
Image Credit: Shortpedia
PAYBACK Unomer Travel Study में सामने आया कि अब लोग धीरे-धीरे घरेलू यात्राओं को लेकर प्लान कर रहे हैं। अब कंज्यूमर का मूड पहले के मुताबिक काफी बदल गया है। वे अब ट्रैवल पर मिलने वाली डील की अपेक्षा सुरक्षा और एहतियाती उपायों को प्राथमिकता दे रहे हैं। पहले ट्रैवल पर मिलने वाली डील को लोग काफी महत्व देते थे। 12 शहरों में 25 से 50 वर्ष के लोगों के बीच ये सर्वे हुआ था।