पानी पर तैरता शहर, 60 हजार लोगों का होगा घर, पार्क, होटल्स, शॉपिंग सेंटर और मिनी एयरपोर्ट भी होंगे
Image Credit: Lazzarini Design Studio
इटली की एक कंपनी ने तैरते शहर पैंगियोस का डिजाइन दुनिया के सामने रखकर धमाल मचाया। कछुए के आकार का ये शहर 65 हजार करोड़ रुपए में साल 2030 तक बनकर तैयार हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा तैरता शहर होगा। 2 हजार फीट चौड़े इस फ्लोटिंग सिटी में सिर्फ फ्लैट्स ही नहीं बल्कि होटल्स, शॉपिंग सेंटर, पार्क, डॉक और मिनी एयरपोर्ट भी होंगे।