चीन ने हटाया प्रतिबन्ध,कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर नाथुला मार्ग से
Image Credit: defenceaviationpost.com
कैलाश मानसरोवर की यात्रा इस बार फिर नाथूला पास से होगी. जिसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी. पिछले साल चीन ने डोकलाम पर भारत चीन गतिरोध के दौरान सुरक्षा कारणों से सिक्किम में नाथुला दर्रे को बंद कर तिब्बत में मौजूद कैलाश मानसरोवर जाने वाले जत्थों का प्रवेश रोक दिया था. इस धार्मिक यात्रा पर साल में लगभग 1580 तीर्थयात्री जाते हैं. इस मार्ग को बन्द करने से लोगों को काफी असुविधा हुई थी. इस साल ये यात्रा 8 जून से शुरू होगी