आज से चारधाम यात्रा शुरू, श्रद्धालुओं के स्वागत में हेलिकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा
Image Credit: Go to Uttarakhand
आज से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। अक्षय तृतीया के मौके पर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्री विशाल के दर्शन शुरू होंगे। पिछले साल चारधाम यात्रा में रिकार्ड 47 लाख श्रद्धालु आए थे। इस साल यात्रा के लिए अब तक 16 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।