दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन चलाने पर कटेगा चालान
Image Credit: Times Of India
देश के पहले 14 लेन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तिपहिया वाहन चालकों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एनएचएआई ने तैयारी की। कई महीनों से दोपहिया वाहन चालकों के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इस मामले में परिवहन मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है। कमिश्नर के निर्देश पर एनएचएआई अभियान शुरू करेगा। एनएचएआई सीसीटीवी कैमरों से वाहनों के नंबर पुलिस को सौंपेगा। जिसके बाद चालान घर पहुंचेगा।