बंगलूरू-मैसूर रेल मार्ग ने पास किया ‘ग्लास फुल ऑफ वाटर टेस्ट'
Image Credit: Shortpedia
बंगलूरू-मैसूर रेल मार्ग यात्रियों ‘ग्लास फुल ऑफ वाटर टेस्ट’ में पास हो गया है। इसकी जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के जरिए दी। ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो भी अटैच किया। इस वीडियो में पानी से भरे गिलास को मेज पर रखा दिखाया गया था और पूरे सफर के दौरान उससे एक बूंद भी बाहर नहीं छलकी थी। उन्होंने लिखा, 'इस दौरान ट्रेन पूरी तेज गति से दौड़ रही थी।