अजय सिंह का बयान - स्पाइसजेट दे रही है भर्तियों में जेटएयरवेज के कर्मचारियों को प्राथमिकता, 500 को दी नौकरियां
Image Credit: youtube
स्पाइसजेट ने जेटएयरवेज के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण विमानीय यात्रा की क्षमता में आई कमी को पूरा करने के लिए 27 नए विमान अपने बड़े में शामिल करने की घोषणा के साथ जेट एयरवेज के कर्मचारियों को भर्तियों में प्राथमिकता देने की बात कही है| स्पाइसजेट के चैयरमैन अजय सिंह ने कहा हमने 100 से अधिक पायलट, 200 से अधिक केबिन क्रू और 200 से अधिक स्टाफ को नौकरियां पहले ही दे दी है|