न्यूजीलैंड से ऑस्ट्रेलिया आ रहे विमान ने जारी किया मेडे अलर्ट, एयरपोर्ट पर लगी एंबुलेंस की लाइन
Image Credit: farehawker
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी आ रहे एक विमान को मेडे अलर्ट के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। अलर्ट क्यों जारी किया गया था, इसकी पुष्टि नहीं हुई। मेडे अलर्ट के चलते एयरपोर्ट पर एंबुलेंस की लाइन लगी। कंतास के इस बोइंग विमान में न्यूजीलैंड से 100 यात्री सवार हुए थे। अलर्ट मिलने के बाद एंबुलेंस के साथ पैरामेडिक्स की टीम को भी बुला लिया गया।