रैपिड रेल के लिए भारत का फ्रांस की कंपनी से हुआ करार
Image Credit: Shortpedia
फ्रांस की सर्टिफर कंपनी रैपिड रेल में सुरक्षित सफर होने का भरोसा देगी। सुरक्षा जांच के बाद ही संचालन शुरू होगा। ये कंपनी 82 किलोमीटर के कॉरिडोर में हुए कार्यों के मानकों की जांच करेगी। अवार्ड हुए टेंडर के तहत 88 लाख रुपये खर्च होंगे। दरअसल, देश के पहले रैपिड रेल कॉरिडोर का दावा करने वाली राष्ट्रीय राजधानी परिवहन क्षेत्र निगम किसी भी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहता है।