स्टेच्यू-स्टेडियम के बाद अब गुजरात में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर
Image Credit: Shortpedia
स्टेच्यू-स्टेडियम के बाद अब गुजरात में एक हजार करोड़ में दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर बनेगा। गुजरात में ये मंदिर 100 बीघा जमीन पर बनेगा। इसकी ऊंचाई 431 यानी 131 मीटर फीट होगी। मंदिर जर्मन और भारतीय आर्किटेक्ट से मिलकर बनेगा। गर्भग्रह भारतीय संस्कृति पर आधारित होगा। मंदिर वैष्णोदेवी-जासपुर के पास पाटीदारों की कुलदेवी मां उमिया का होगा। मंदिर के शिलान्यास में तकरीबन दुनियाभर से 2 लाख भक्त मौजूद रहेंगे।