3 विमानों से कुल 649 छात्रों ने भारत के लिए उड़ान भरी, 210 भारतीय स्वदेश लौटे
Image Credit: irshivideos
पोलैंड में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि आज 2 इंडिगो और 1 आईएएफ सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से कुल 649 छात्रों ने भारत के लिए उड़ान भरी। दिल्ली के पास हिंडन हवाई अड्डे से मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री भेजी जा रही है। ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से 210 भारतीय नागरिकों को लेकर आईएएफ सी-17 ग्लोबमास्टर विमान रोमानिया के बुखारेस्ट से हिंडन हवाई अड्डे पर उतर गया है।