10 अप्रैल से ट्रैक पर चलेंगी 90% ट्रेनें, समय-सारणी तैयार
Image Credit: Shortpedia
10 अप्रैल से दिल्ली और अन्य स्टेशनों से संचालित होने वाली ट्रेन चलेंगी। पिछले साल लॉकडाउन के बाद से ये ट्रेनें थमी हुईं थीं। इस दौरान 90% तक ट्रेनें ट्रैक पर रहेंगी। ऑपरेशन विभाग ज्यादातर ट्रेनों को चलाने की तैयार कर चुका है। इसके लिए समय-सारणी भी तैयार की जा चुकी है। 10 अप्रैल से अमृतसर शताब्दी, चंडीगढ़ शताब्दी, जयपुर शताब्दी समेत अन्य रूट की शताब्दी व राजधानी ट्रेनें चलेंगी।