बैसाखी मनाने 815 भारतीय सिख पहुंचे पाक, गुरुद्वारा पंजा साहिब में आज होगा मुख्य आयोजन
Image Credit: how2havefun
16वीं सदी के गुरुद्वारे पंजा साहिब और अन्य अहम ऐतिहासिक स्थलों पर 10 दिवसीय बैसाखी उत्सव मनाने के लिए 815 भारतीय सिख सोमवार को लाहौर पहुंचे। बैसाखी के दिन 1699 में गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। यात्रियों को वाघा सीमा पर सिख परंपरा के मुताबिक लंगर परोसा गया। श्रद्धालुओं को बस से गुरुद्वारा पंजा साहिब ले जाया गया। श्रद्धालु पाक के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में जाएंगे, 22 अप्रैल को भारत लौटेंगे।